Bihar News: पटना में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, युवक का लहुलूहान लाश फोरलेन के पास फेंक कर हुए फरार, इलाके में फैला सनसनी

Bihar News: पटना के बायपास थाना क्षेत्र के पैजावा फोरलेन पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

patna news
Dead body found in patna- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटनासिटी का है। जहां संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

जानकारी अनुसार पटनासिटी के पैजावा फोरलेन के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में डेड बॉडी मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास का है। जहां एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी।

जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के कमर में स्टूडेंट हेवन हाई स्कूल का बेल्ट लगा मिला है। इसके अलावे कुछ भी बरामद नही हुई है। मृतक के सिर से खून निकल रहा है। हालांकि मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी मौत कब औऱ कैसे हुई अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है। लोग इस घटना से काफी आश्चर्यचकित हैं।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट

Editor's Picks