Bihar News: पटना के फतुहा में नदी किनारे मिला शव, शरीर पर ईसीजी पैच और इंटराकेट लगा, मचा हड़ंकप
Bihar News: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर स्थित पुनपुन नदी पुल के पास युवक का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। शव के शरीर पर ईसीजी पैच और हाथ में इंटराकेट लगे हुए थे।
Bihar News: पटना सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर स्थित पुनपुन नदी पुल के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव के शरीर पर ईसीजी पैच और हाथ में इंटराकेट लगे हुए थे। यह शव सुबह स्थानीय लोगों की नजर में आया। जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
यह शव पुनपुन नदी के बीच बने एक टापू पर पाया गया। शव के पास से हाफ पैंट और प्लास्टिक में लिपटी हुई डेड बॉडी भी मिली। स्थानीय चर्चा में यह बात सामने आ रही है कि किसी ने रात के अंधेरे में शव को वहां फेंक दिया हो सकता है। शरीर पर मेडिकल ट्रीटमेंट के निशान मिलने से यह सवाल उठता है कि यदि मौत किसी अस्पताल में हुई थी तो शव को परिजनों को सौंपा जाना चाहिए था। या फिर यह भी संभव है कि मृतक के अपने रिश्तेदारों ने उसे नदी में बहा दिया हो।
फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले में किसी भी स्पष्ट बयान से बच रही है। यह देखना अब महत्वपूर्ण होगा कि इस व्यक्ति की मौत का रहस्य क्या है। शव की पहचान होने के बाद ही मामले में पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को निकालने की प्रक्रिया में लगी हुई है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट