Bihar School Closed: पटना में आज से फिर बंद हुए सभी स्कूल, डीएम का सख्त आदेश, इस दिन तक नहीं चलेगी कोई कक्षाएं

Bihar School Closed: जधानी पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। पटना डीएम ने आज यानी 31 दिसंबर से सभी स्कूल को बंद कर दिया है।

Bihar School Closed
पटना में आज से बंद हुआ स्कूल - फोटो : social media

बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच पटना डीएम ने एक बार फिर आदेश जारी कर स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। पटना डीएम ने आज से 2 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, पटना जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ठंड और कोहरे के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। 

2 जनवरी तक बंद हुए स्कूल 

स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। वहीं, आठवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन बदले हुए समय पर किया जाएगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। यह आदेश आज यानी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहेगा।

ठिठुरन में नए साल का स्वागत 

मौसम विभाग की मानें तो भीषण ठंड के बीच नववर्ष का आगाज होगा। कंपकंपी और ठिठुरन के बीच लोग नए साल का स्वागत करने को मजबूर होंगे। सर्द पछुआ हवाओं की तेज रफ्तार के कारण लोगों को कंपकंपी वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इसी वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में अगले दो दिनों तक शीत दिवस और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

कोल्ड डे की चेतावनी 

मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर बिहार और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में शीत दिवस और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि एक जनवरी को उत्तर बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि पूरे राज्य में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।