Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक से युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, गाँव की युवती को लेकर हुआ था फरार
Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. युवक कुछ दिन पहले ही गाँव की एक युवती को लेकर फरार हो गया था...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक युवक को प्यार करने की बड़ी सजा मिली है। बीते दिनों अपने ही गांव के युवती के साथ वह फरार हो गया था। अब संदिग्ध परिस्थिति में युवक का रेलवे ट्रैक से डेड बॉडी मिला है। जिसके बाद परिजनों ने अपने ही गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का है जहाँ रेलवे ट्रैक के 17 नंबर गुमटी के आगे पुल के समीप कल संदिग्ध परिस्थिति में जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव के वार्ड संख्या 6 के निवासी 18 वर्षीय विशाल कुमार का डेड बॉडी बरामद किया गया। वही डेड बॉडी मिलते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। परिजनों ने पूरे मामले को लेकर अपने ही गांव के लोगों द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर देने की बात कह रहे हैं।
इस सम्बन्ध में मृतक की बहन ने बातचीत के दौरान बताया कि बीते दिनों उनका भाई गांव के रहने एक युवती को लेकर भाग गया था। लेकिन शाम तक वह वापस आ गया और युवती को उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया था। लेकिन उसी समय युवती के परिजनों द्वारा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब उसका डेड बॉडी बरामद हुआ है। वही मामले को लेकर कुढ़नी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट