मुंगेर में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, मुख्य साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने लगभग छह महीने बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक मोड़ में हुई दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कौन थे मारे गए?

bihar News
दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश- फोटो : Reporter

Bihar News: मुंगेर पुलिस ने लगभग छह महीने बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक मोड़ में हुई दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

कौन थे मारे गए?

13 जुलाई को दो बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मंजीत मंडल और उनके कार चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कौन थे साजिशकर्ता?

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सफियासराय थानान्तर्गत जगरनाथटोला फरदा निवासी अभिषेक कुमार है। वह कुख्यात अपराधी पवन मंडल का करीबी था। अभिषेक ने पवन मंडल से दस लाख रुपये लेकर इस हत्या की साजिश रची थी।

क्या था पूरा मामला?

अभिषेक ने ही शूटरों की भर्ती की, उन्हें हथियार और बाइक उपलब्ध कराई, और घटना को अंजाम देने के बाद उन्हें फरार होने में मदद की। उसने मंजीत के घर की रेकी भी कराई थी। हालांकि, दोनों शूटर अभी भी फरार हैं।

पुलिस ने क्या किया?

पुलिस ने इस मामले में तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर अभिषेक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस अभी भी फरार शूटरों की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks