EOU RAID IN MOTIHARI: बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के राजदार पर ईओयू का शिकंजा, दो ठिकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

मोतिहारी जिले के दो व्यवसायियों के घरों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की गई है। कथित तौर पर नीरज सिंह जेलर विद्यु की काली कमाई के पैसा को खपाने वालों में शामिल हैं।

EOU RAID

EOU RAID IN MOTIHARI: मोतिहारी जिले के दो व्यवसायियों के घरों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की गई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा और रक्सौल में स्थित एक व्यवसायी नीरज सिंह के आवास पर आर्थिक अपराध एजेंसी ने कार्रवाई की है। इनपर भी आय से अधिक संपति का मामला दर्ज है। इस छापेमारी का तार बेऊर जेल के सुप्रिटेंडेंट विधु कुमार से जुड़ा है। दरअसल, विधु कुमार पूर्व में मोतिहारी जेल के अधीक्षक थे। इस दौरान नीरज से उनका संपर्क हुआ था। नीरज कुमार सिंह के खिलाफ ईओयू को कई सबूत भी हाथ लगे। 

 

आर्थिक अपराध इकाई  की एक साथ कई स्थानों पर यह छापेमारी चल रही है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा पंचायत भवन के निकट स्थित आवास पर छापेमारी जारी है, जिससे हड़कंप मच गया है। नीरज सिंह और भूमि कारोबारी ने बहुत कम समय में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जानकारी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व किसी डॉक्टर ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था।कथित तौर पर नीरज सिंह जेलर विद्यु की काली कमाई के पैसा को खपाने वालों में शामिल हैं. बता दें नीरज सिंह शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है ।वहीं  पदाधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बता दें पटना के बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का शिकंजा कस गया है। शनिवार की सुबह ईओयू की टीम ने कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, टीम ने बेउर जेल स्थित कुमार के कार्यालय, उनके आवास और बिहटा के विशनपुर स्थित पैतृक गांव में छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में की जा रही है। कुमार इससे पहले मोतिहारी सहित कई जिलों में जेल अधीक्षक रह चुके हैं।ईओयू लंबे समय से कुमार की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। शनिवार की सुबह अचानक छापेमारी से स्थानीय लोगों में उत्सुकता है। बिहटा के विशनपुर गांव में तो माहौल गर्मा गया। लोग जानना चाहते थे कि आखिर कुमार के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की जा रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks