Duplicate 500 Rs In Bihar - बिहार के मार्केट में 500 का नकली नोट , DGP ने दिया सभी DM- SP को जांच का आदेश, सावधान!देखिए कैसा है नकली नोट
Duplicate 500 Rs In Bihar- बिहार एक बार फिर से जाली नोट का जाल फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिसमें शातिरों द्वारा इतनी बारिकी से नोटों में बदलाव किया गया है कि पहचान पाना मुश्किल है कि यह असली है या नकली, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अलर्ट जारी क
PATNA - बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा की आसूचना और सुरक्षा प्रभाग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों समेत तमाम पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सूबे में जाली नोट के तस्करों द्वारा 50O रुपए के नोट में Reserve Bank of India के स्थान पर Resarve Bank of India लिखें जाली नोट को बाजार में बड़े पैमाने पर सर्कुलेट कराया जा रहा है।
दरअसल, बिहार में 500 रुपए का जो नकली नोट करेंसी तस्करों द्वारा खपाया जा रहा है, उसमें नोट में Reserve बैंक ऑफ इंडिया की स्पेलिंग में Resarve बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। अपने पत्र में सर्कुलेट किए जा रहे 500 रुपए के नकली नोट का एक नमूना भी संलग्न किया है।
इस को लेकर राज्य के सभी डीएम और एसपी समेत आईजी डीआईजी को विशेष जांच अभियान चलाने और विशेष सतर्कता अभियान चलाने और इस बाबत मुख्यालय को अवगत कराने का आदेश निर्गत किया है।
रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज