Gaya Crime News - गया में चोरों ने मचाया तांडव, पैक्स अध्यक्ष के घर से की कंप्यूटर की चोरी, उधर दरवाजा बंद कर 4 लाख के सामान पर किया हाथ साफ़

Gaya Crime News - बोधगया थाना इलाके के दो अलग अलग गांव में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने बसाढी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के घर से सरकारी कंप्यूटर के साथ 50 हजार नकदी रुपए की चोरी किया गया है। वही दूसरी तरफ नरकटिया गांव में घर में घुसकर

गया में चोरों ने मचाया तांडव

GAYA : बोधगया थाना इलाके के दो अलग अलग गांव में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात चोरों ने  घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बसाढी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के घर से सरकारी कंप्यूटर के साथ 50 हजार नकदी रुपए की चोरी किया गया है। पैक्स अध्यक्ष सरकारी कंप्यूटर को पैक्स गोदाम में रखने के जगह अपने घर में रखा था। 

कागजात नकदी और कंप्यूटर पर हाथ साफ़

जिसके बाद अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया और कागजात नकदी और कंप्यूटर पर हाथ साफ़  कर दिया। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष नरेश चंद्र ने इस मामले को लेकर बोधगया थाना में लिखित रूप से शिकायत किया है।

चार लाख की संपति को उड़ा ले गए

वही दूसरी तरफ नरकटिया गांव में घर में घुसकर देव चौधरी के घर से गहने और नकदी समेत लगभग चार लाख की संपति को उड़ा ले गए है। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने पहले अन्दर के रूम को बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और चोरी की घटना का अंजाम दिया है। जब हमलोग सो कर उठे तो बाहर से रूम बंद पाया गया। पड़ोसी की मदद से घर का दरवाजा खोला गया। मेरे घर के कपड़े को गांव के बाहर फेंक दिया गया था। 

थाना प्रभारी  ने बताया

पीड़ित देव चौधरी ने मामले की शिकायत बोधगया थाना से की है। हालांकि बोधगया थाना की पुलिस देर रात तक इलाके में गश्ती करती है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर कारवाई की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले के विरुद्ध बहुत जल्द कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बोधगया से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks