GUN FACTORY EXPOSED IN MUNGER मुंगेर में गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद
GUN FACTORY EXPOSED IN MUNGER: कसीमबाजार थाना पुलिस, एसटीएफ और डीआईओ टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब भारी मात्र में अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया. मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस के साथ डीआईओ की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
घटना स्थल पर पुलिस ने बड़ी संख्या में अर्ध-तैयार हथियार जब्त किये हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी ले रही है कि हिरासत में लिये गये अपराधियों ने हथियार कहां-कहां पहुंचाये हैं..
मुगेर के कसीमबाजार थाना पुलिस सह एसटीएफ और डीआईओ टीम की बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान
Editor's Picks