HAJIPUR CRIME - पानी से भरे गड्ढे में मिला 9 साल के बच्चे का शव, तीन दिन से परिजन कर रहे थे तलाश, मौत की घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप

 HAJIPUR CRIME  - पानी से भरे गड्ढे में मिला 9 साल के बच्चे का शव, तीन दिन से परिजन कर रहे थे तलाश, मौत की घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप

HAJIPUR - बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर स्थित  बांसबारी के पास पानी से भरे गढ्ढे से 9 वर्षीय एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र से सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना क्षेत्र से आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके से पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। 

मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव निवासी हरेंद्र पासवान के 9 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बताया गया है। मृतक किशोर मंदबुद्धि बताया गया है जो दशहरा मेला देखने को लेकर शनिवार की देर शाम अपने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई थी और गुमशुदगी का शिकायत बिदुपुर थाने से किया था। परिजन काफी खोजबीन कर ही रहे थे तभी मंगलवार की दोपहर शव मिला है। 

इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि किशोर मंदबुद्धि था घर से मेला देखने जाने के लिए निकला था। जिसका शव दाऊदनगर बांसवाड़ी के पास पानी से भरे गढ्ढे से मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुरभेज दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है मृतक के परिवार वालों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।

REPORT -  RISHAV KUMAR



Editor's Picks