HAJIPUR - लूट के लिए शिकार की तलाश में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल में मिला कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी वाला वीडियो
HAJIPUR CRIME - वैशाली के बिदुपुर थाने में पुलिस ने दो बदमाशों को देसी कट्टे और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास मिले मोबाइल फोन में वैशाली सहित सारण जिले के कई ज्वेलरी दुकानों में रेकी वाला वीडियो मिला है।
HAJIPUR : बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चक सिकंदर से मायाराम पेठिया जाने वाली रोड पर वाहन जांच के दौरान देसी कट्टा कारतूस के साथ दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,दो कारतूस और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
एसपी ने बताया कि बीते 18 नम्बर को रात्रि करीब 12:50 बजे बिदुपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र में कुछ अपराधिक गतिविधि को लेकर मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ चक सिकन्दर से मायाराम पेठिया की तरफ जाने वाले है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिदुपुर थाना पुलिस द्वारा ग्राम विशुनपुर स्थित चक सिकन्दर से मायाराम पेठिया के तरफ जाने वाले सडक पर वाहन जांच लगाया गया।
जांच के दौरान चक सिकन्दर बाजार की तरफ से बाइक परदो व्यक्ति आता हुए दिखे, जिसे रूकने का इशारा किया तो पुलिस चेकिंग को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति राजा कुमार, पिता बृज नन्दन महतो और रविशंकर मिश्रा, पिता सुरेश मिश्रा को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति रविशंकर मिश्रा से तलाशी के क्रम दाहिने हाथ में रखे एक लोडेड देसी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस, व पहने पैन्ट के बाये पैकेट से एक जिन्दा कारतूस एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया तथा ना ही कोई संतोष जनक जवाब दिया गया।
गिरफ्तार बदमाश रविशंकर मिश्रा की जब मोबाइल की जांच की गई तो उसममें सारण एवं सिवान जिला के कई ज्वेलरी दुकानों के रेकी का वीडियों प्राप्त हुआ है।
उक्त दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घुम रहे थे। जिसे वैशाली पुलिस के सक्रिय बदमाश को घटना अंजाम करने के पूर्व दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।
REPORT - RISHAV KUMAR