HAJIPUR CRIME - दो देसी पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी के गहने भी पुलिस ने किया बरामद

Three miscreants arrested with two country-made pistols in HAJIPUR

HAJIPUR - महनार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के सोना के जेवर, दो देसी कट्टे के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है।‌ गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा दो सोने के कान वाली दो मोबाइल, दो सोने के जितिया एक चांदी का चैन एवं नगद 981 रुपए बरामद किया है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी।

 एसपी हर किशोर राय ने कहा कि महनार थाना अंतर्गत हसनपुर गांव में चोरी की घटना प्रतिवेदित हुई थी। जिसमें महनार थाना की पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से चोरी के दो सोने के कान बाली एक चांदी का चेन, दो सोने का जितिया नगद रुपए बरामद किया गया था। 

जांच व अनुसंधान के क्रम में अमरजीत कुमार के मोबाइल में एक देसी कट्टा के साथ अमरजीत कुमार का फोटो देखा गया था। उक्त हथियार के संबंध में पूछने पर अमरजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि कट्टा गोलू कुमार पिता अमरनाथ महतो का है। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 उसके द्वारा बताया गया हथियार गोलू मिश्रा के यहां रखे हुए हैं। आवश्यक कार्रवाई करते हुए जब गोपाल मिश्रा के घर हसनपुर उत्तरी पहुंच गया तो पुलिस को वह देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया।

 उसके द्वारा बताया गया कि उक्त हथियार घर में संदूक के ऊपर झोला में छुपा कर रखा हुआ है। जब घर की तलाशी लिया गया तो संदूक के ऊपर एक झोला में छुपा कर रखा गया दो देसी पिस्तौल बरामद हुआ। इस संदर्भ में महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 

गिरफ्तार किया गया बदमाश गोलू का अपराधिक इतिहास है। गोलू के विरुद्ध महनार थाना में कांड संख्या 360/24 दर्ज है। गिरफ्तार अमरजीत का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध महनार थाना में कांड संख्या 360/24 दर्ज है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार


Editor's Picks