ATM गार्ड की हत्या सहित बैंक लूट और कई बड़े कांडों में शामिल दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे शहर में

HAJIPUR CRIME - वैशाली पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी कड़ी में हत्या, लूट, बैंक लूट में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश ने ATM गार्ड की हत्या की थी।

 ATM गार्ड की हत्या सहित बैंक लूट और कई बड़े कांडों में शामिल दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे शहर में
दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR : वैशाली थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान वैशाली रेलवे स्टेशन के निकट से लूट, हत्या, सोना लूट, बैंक लूट समेत अन्य कांडों में शामिल कुख्यात दो अपराधियों को देसी पिस्तौल जिंदा कारतूस चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अपराधियों लालगंज थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी श्याम नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार ठाकुर सोना लूट, सराय थाना क्षेत्र में एटीएम गार्ड की हत्या, नगर थाना क्षेत्र में हत्या लूट हत्या समेत अन्य मामलों में वांछित बताया गया।  वहीं दूसरे अपराधी बेलसर थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी अरूण सिंह के पुत्र मुरारी कुमार है, जो बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक लूट कांड एवं पटना के अगम कुआं में घटना में शामिल बताया गया हैं। 

उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी। एसपी ने बताया कि कुख्यात एवं वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को समय करीब 09:10 बजे वैशाली थाना पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में वैशाली रेलवे स्टेशन के पास वैशाली ब्लॉक के तरफ से एक बाइक सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। जो पुलिस वाहन को देखकर बाइक पीछे धुमाकर भागने लगे। भागते हुए दोनो व्यक्ति एक रंजीत कुमार ठाकुर, मुरारी कुमार को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। 

पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में रंजीत कुमार ठाकुर के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी पिस्टल जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस व मुरारी कुमार के जेब से एक कारतूस एवं एक सुजुकी बाइक बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस एवं बाइक के संबंध वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। 

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे वैशाली

गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजीत कुमार ठाकुर एवं मुरारी कुमार लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट का कुख्यात अपराधी है, जिसपर पूर्व से कई मामले दर्ज है। जो वैशाली थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। इस संदर्भ में वैशाली थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। रंजीत कुमार ठाकुर नगर थाना कांड संख्या 23/24 में वांछित है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks