bihar News: मोतिहारी में चला हथौड़ा अभियान, 83 अपराधियों के घरों की हुई कुर्की , 49 ने टेके घुटने
एक ही दिन में मोतिहारी पुलिस ने 250 से अधिक फरार अपराधियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की। इनमें से 83 आवासों की संपत्ति को जब्त किया गया। पुलिस के पहुंचते ही 49 अपराधियों ने डर के मारे आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि 12 को गिरफ्तार किया
Motihari News: मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले में फरार अपराधियों, शराब माफियाओं और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक अभूतपूर्व कार्रवाई की गई है। एक साथ 210 फरार अपराधियों, तस्करों और माफियाओं के घरों पर कुर्की की कार्रवाई के लिए पुलिस की एक विशाल टीम जेसीबी मशीनों के साथ रवाना हुई।जिले के विभिन्न थानों से आए डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे। पुलिस के इस बड़े काफिले को देखकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया।एक ही दिन में पुलिस ने 250 से अधिक फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इनमें से 83 घरों की संपत्ति को जब्त किया गया। पुलिस के पहुंचते ही डर के मारे 49 अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि 12 को गिरफ्तार कर लिया गया। 7 मामलों में कोई संपत्ति नहीं मिली, 33 अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी है और 26 ने अदालत में अपील दायर की है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा वर्षो से फरार अपराधियो,शराब तस्करों,भूमाफियाओं, ड्रग्स तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया गया है ।एसपी के अभियान कानून का हथौड़ा के तहत 210 कुर्की की कार्रवाई का निष्पादन एक दिन में किया गया है। फिल्मी स्टाइल में 10 बजते ही एसपी के नेतृत्व में लाइन से लेकर थाना ,डीएसपी ,सर्किल इंस्पेक्टर सहित पुलिस गाड़ी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ सड़क पर जोड़नी शुरु की ।सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस जेसीबी के साथ देख लोग चकित थे कि आखिर क्या होने जा रहा है? शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गयी ।जो करवाई देर शाम तक चलती रही ।
एसपी ने बताया कि ढाका में 02,चिरैया 03,शिकारगंज में 02,कुड़वाचैनपुर में 01,घोड़ासहन में 03,जितना में 04,रक्सौल में 01,हरैया में 03,रामगढ़वा में 01,पलनवा में 01,आदापुर में 02,दारपा में एक ,गोविन्दगंज में 01,पहाड़पुर में 05,पकड़ीदयाल में 01,मधुबन 04,राजेपुर में एक,कोटवा में 15,सुगौली में 02,रघुनाथपुर में 01,नगर थाना में 05,छतौनी में 02,तुरकौलिया में 07,पिपरकोठी में 02,मुफसिल 02,लखौरा 01,बंजरिया 03,चकिया 02 केसरिया 01,पीपरा और मेहसी एक-एक व कल्याणपुर थाना के 02 फरार अपराधियो की घर की कुर्की किया गया।एसपी की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद जिला में अपराधियों ,शराब माफ़ियाएओ, भूमाफियाओं, तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है और अपराध पर लगाम लगाने में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार