BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी में सरेशाम बेख़ौफ़ बदमाशों ने गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी से अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने गोली मारकर गैस एजेंसी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है...पढ़िए आगे

एजेंसी संचालक को मारी गोली
गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुस कर संचालक को गोली मार दी। इस घटना के बाद आनन फानन में संचालक को गंभीर हालत में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी है।

घटना चिरैया थाना क्षेत्र के शोभा एचपी गैस एजेंसी का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में गोली मारने की प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है। एसपी ने ढाका डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिसके बाद अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार जख्मी गैस एजेंसी संचालक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन मे जुटी है। जख्मी की पहचान चंचल श्रीवास्तव के रूप में किया गया है। एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम आसपास की सीसीटीवी खंगालने व वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks