Bihar News: बिहार में बारातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार
Bihar News: नवादा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।
Bihar News: बिहार के नवादा शहर के सोनार पट्टी मुहल्ले में बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें दो युवक बुरी तरह से जख़्मी हो गए। बताया जा रहा है कि महिलाओं और युवतियों के साथ भी मारपीट की गई है। साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। मारपीट के दौरान बदमाश युवकों ने दूल्हे के वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया। जख़्मी बारातियों ने बताया कि शहर के गढ़ पर मुहल्ले से बारात मिर्जापुर स्थित माहुरी धर्मशाला जा रही थी।
इसी दौरान सोनार पट्टी मुहल्ले में अचानक 15 से 20 की संख्या में युवक अचानक आ गए और बारात में शामिल रहे। सभी लोगों के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट करने लगे। यहां तक महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। तत्काल लोगों ने डायल 112 और नगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी और जख़्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं इस घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। जबकि बारात में शामिल लोगों ने कई लोगों की पहचान भी की है और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मामला की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामला की जांच शुरू की गई है। पुलिस को आने से पहले ही सभी बदमाश वहां से भाग गए थे।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ तुरंत मौके पर देर रात पहुंचकर जख्मी को पहले अस्पताल मिलकर भर्ती कराया और इलाज कराया और फिर घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। मोहल्ले की कुछ बदमाशों के द्वारा बारातियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो जख्मी हुए उनका इलाज किया जा रहा है। बदमाशों के द्वारा एक गाड़ी की शीशा तोड़ दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
नवादा से अमन की रिपोर्ट