Bihar politics - तेजस्वी के डांस देख बोले मोदी के मंत्री, - लालू राज होता तो दियारे में रातभर नचवाते
Bihar politics - पटना के मरीन ड्राइव पर आधी रात में तेजस्वी यादव के डांस को देख केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू राज रहता तो दियारे में ले जाकर रातभर डांस कराते।
 
                            Vaishali - वैशाली जिला के वैशाली विधानसभा में NDA के तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए इसी दौरान केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जिस प्रकार से रात में मरीन ड्राइव पर रील बनाते वीडियो वायरल हुआ है, वह उनके शासनकाल में अगर होता तो उन्हें मरीन ड्राइव से ही उठा कर दियारा इलाके में ले जाकर रात भर आर्केस्ट्रा करवाता।
नीतीश कुमार के शासनकाल में सुशासन बिहार में स्थापित हुआ है, जिसके कारण वह रात में घूम पा रहे हैं। उनके समय में बिहार में सिर्फ 86 000 पुलिसकर्मी हुआ करता था। आज हमारे पास डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी है।

उनके शासनकाल के समय बिहार में सिर्फ 17 000 हजार बिजली कनेक्शन से अभी बिहार में 3 करोड़ से ज्यादा बिजली कनेक्शन है। हमारी सरकार के द्वारा 2017 में ही बिहार के 39000 गांव में बिजली पहुंचा दिया था।
बिहार में बिजली 700 से 800 प्रोडक्शन होता था आज बिहार में लगभग 10000 से ज्यादा प्रोडक्शन बिजली का हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में बहुत परिवर्तन हुआ है।
बिहार में तो लालटेन युग को हमारे वीरेंद्र बाबू ने खत्म कर दिया लेकिन कौरव को हम पांच पांडव मिलकर खत्म कर देंगे। आज बिहार में मेडिकल कॉलेज की बातों इंजीनियरिंग कॉलेज की बातों बिजली की बातों या पानी की बातों हर चीज में आज सुधार हुआ है।
2005 से पहले मेडिकल करने के लिए लोगों को बाहर जाना होता था लेकिन आज बिहार में सभी मेडिकल कर रहे हैं।
Report - Rishav kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    