Bihar Crime - पटना के इस रेलवे स्टेशन में पिस्तौल के नोंक पर युवती से गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को उठाया

Bihar Crime - पटना जिले के रेलवे स्टेशन पर युवती को अकेली देख रंगदारों ने पिस्तौल के नोंक पर गैंगरेप किया। बाद में पीड़िता के शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Bihar Crime - पटना के इस रेलवे स्टेशन में पिस्तौल के नोंक पर

Patna - फतुहा रेलवे स्टेशन पर युवती से पिस्टल के बलपर गैंग रेप की घटना को अंजाम देने मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों सोनू सनाटा उर्फ सोनू कुमार और निरंजन को गिरफ्तार किया है । 

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में गश्ती टीम को महिला ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर करवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपित को महज चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है। वहीं पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे आस पास के ही रहने वाले हैं। 

रंगदारी वसूली का धंधा

पटना ग्रामीण एसपी ने कहा कि दोनों फतुहा रेलवे स्टेशन पर वेंडरों और दुकानदारों से हथियार का भय दिखा कर रंगदारी की वसूली करते थे। 

पिस्तौल दिखाकर किया गंदा काम

वहीं घटना वाली रात अकेली महिला को देख दोनों ने पिस्टल के नोक पर महिला को जबरन साथ किसी सुनसान जगह पर ले गया जहां बारी बारी से गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाई और घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट