Bihar police: पटना में आपस में लड़ते रहे थाने के मुंशी और पुलिसकर्मी, उधर मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी सहित फरार हुआ अभियुक्त, मचा हड़कंप
Bihar police: पटना पुलिस की चुंगल से एक आरोपित पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना परिसर का है। जहां पुलिस एक मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची थी।
PATNA: पटना के जक्कनपुर थाने में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। थाने में हिरासत में लिए गए एक आरोपी पुलिस की नजरों से ओझल हो गया है। जानकारी मुताबिक, पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाई थी। इसी दौरान, एक नेता और विशेष शाखा के एक कर्मचारी के बीच थाने के मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
पुलिस हिरासत से आरोपी फरार
इसी उथल-पुथल का फायदा उठाकर, हिरासत में लिया गया युवक हथकड़ी सहित पुलिस की पकड़ से छूटकर फरार हो गया। यह घटना सामने आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी तुरंत ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गए, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कैसे एक आरोपी पुलिस की इतनी बड़ी चूक से फरार हो गया? इस मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट