Bihar News : अनियंत्रित रफ्तार के कहर का शिकार हुए दो बाइक सवार, ट्रक ने बुरी तरह रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने हाजीपुर पटना मार्ग किया जाम

बिहार की सडकों पर अनियंत्रित वाहनों और खासकर ट्रकों के तेज रफ्तार का शिकार होकर बाइक सवारों की मौत का मामला आए दिन सामने आता है. मंगलवार को ऐसे ही एक हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई.

road accident in Bihar
road accident in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar News : अनियंत्रित रफ्तार के कहर का शिकार मंगलवार को दो बाइक सवार हो गए. एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोग ट्रक के नीचे आ गए. हादसा इतना दर्दनाक रहा कि बाइक के परखचे उड़ गए और बुरी तरह कुचलकर एक युवक ने वहीं दम तोड़ दिया. 


तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस तरह दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. 


घटना वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौकी है. वहीं मौत घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर पटना मार्ग को कर दिया.  जाम लगाये जाने से कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई. हजारों यात्री जहां तहां फंसे रहे. 


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश शुरू की. हालाँकि आक्रोशित लोगों का गुस्सा चरम पर देखा गया. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Editor's Picks