Raid on Harilal : हरिलाल के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, पटना से सीवान तक मचा हड़कंप
पटना में आयकर विभाग ने बिहार के सबसे बड़े मिठाइयों की दुकान में प्रमुख हरिलाल के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ पटना से सीवान तक छापेमारी हुई है.
Raid on Harilal : आयकर विभाग ने बुधवार को बिहार के दो प्रमुख वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. पटना की चर्चित मिठाई दुकान हरिलाल और रियल एस्टेट से जुड़े असूल होम्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई हुई. आयकर टीमों की पटना, छपरा और सीवान में हरिलाल के 14 ठिकानों के अलावा असूल होम्स के पटना में 6 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
इनकम टैक्स की यह रेड सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई. रेड के दौरान दुकान हरिलाल के अलग अलग स्टोरों में मौजूद ग्राहकों को बाहर कर दिया गया जबकि कर्मचारियों को वहीं रोका गया. हरिलाल स्वीट्स के पटना के अतिरिक्त छपरा और सीवान में भी स्टोर हैं. पूरे बिहार में हरिलाल के करीब 10 स्टोर हैं.
हरिलाल के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद कारखाना और कार्यालय में रेड जारी है. सूत्रों का कहना है कि हरिलाल ग्रुप की करोड़ों की संपत्ति जांच के दायरे में है. बड़े स्तर पर टैक्स हेरफेर के आरोप सामने आने की बातें कही जा रही हैं जिसे लेकर यह छापेमारी की गई है. इस दौरान जांच अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, कैशमेमो, रसीद आदि की तलाशी और जांच की है.
हरिलाल पर 2017 में भी रेड
आयकर विभाग ने इसके पहले भी वर्ष 2017 में हरिलाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान हरिलाल के मालिक अमति मलकानी और संदीप मलकानी के घर समेत 9 ठिकानों को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी. एक बार फिर से आयकर ने उसी तर्ज पर छापेमारी की है.
इनकम टैक्स के रडार पर अंशुल होम्स
पटना खगौल रोड पर अंशुल होम्स के 7 प्लैनेट सिटी, पर्ल सिटी, एच टू ओ सिटी प्रोजेक्ट समेत 6 ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि अंशुल होम्स के वित्तीय लेन-देन में हेरफेर की शिकायतें मिली थी. इसी को लेकर इनकम टैक्स ने यह कार्रवाई की है.