Katihar Crime News - कटिहार पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Katihar Crime News - कटिहार नगर थाना की पुलिस ने कुख्यात मनीष खलीफा उर्फ फंटूश खलीफा को एक देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस देशी पिस्टल पर "मेड इन यूएसए" लिखा हुआ था

पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार - फोटो : श्याम

KATIHAR : कटिहार नगर थाना क्षेत्र के फलपट्टी के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष खलीफा उर्फ फंटूश खलीफा को एक देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस देशी पिस्टल पर "मेड इन यूएसए" लिखा हुआ था । 

कई बार जा चुका हैं जेल 

बता दें कि मनीष पर पहले से भी लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका हैं।

 एएसपी  ने बताया

 इस मामले को लेकर एएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बनाते वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  आगे इस मामले पर जांच जारी है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks