Katihar News: गंगा के दियारा इलाके में अपराध नियंत्रण हेतु एसपी की विशेष बैठक, मोहना चांदपुर दियारा में की क्राइम मीटिंग

Katihar SP
अपराध नियंत्रण हेतु विशेष बैठक- फोटो : Reporter

Katihar News: कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर दियारा में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने जिला अपराध बैठक का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार, पहले मोहना चांदपुर दियारा अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था, जहां किसान और मवेशियों पर कब्जा करना आम बात थी। लेकिन कटिहार पुलिस की सक्रियता के कारण वर्तमान में अधिकांश बड़े अपराधी जेल में हैं। पुलिस बल लगातार जिले के सभी दियारा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहा है, जिससे वहां के निवासियों को अपराध और भय से मुक्त वातावरण मिल रहा है।

 इस बैठक में जिला के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समीक्षा भी की गई। एसपी ने बताया कि आपराधिक मामलों में स्थिति में सुधार हो रहा है। 

बता दें  कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने क्राइम मीटिंग के दौरान  सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर  दियारा मे जिला क्राइम मीटिंग किया गया  ,जिसके अन्तर्गत जिला के तमाम एसडीपीओ, इन्सपेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे । इस दौरान अपराध नियंत्रण के तहत समिक्षा बैठक भी किया गया ।

एसपी ने बताया कि अपराधिक मामलों मे सफलता मिली किन किन थानो मे सबसे ज्यादा अपराधियो पर कार्यवाही किया गया साथ ही आने वाले दिनो मे भी इस तरह की गोष्ठी जारी रहेगा । एसपी ने बताया कि दियारा क्षेत्र मे क्राइम मीटिंग करने से यहां के किसानो मे पुलिस प्रशासन पर विश्वास और अधिक होगा और किसी भी हालत मे अपराध व अपराधियो पर सिंकजा कसना हमारी व हमारे पुरी टीम की प्रथम प्राथमिकता है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks