Bihar News : बिहार में शराब तस्करों ने बदला पैंतरा, बड़ी गाड़ियों के बजाय ऐसे कर रहे शराब की तस्करी, उत्पाद विभाग की टीम भी रह गयी हैरान

Bihar News : बिहार में शराब तस्करों ने अब तस्करी का तरीका बदल दिया है. बड़ी गाड़ियों के बजाय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में शराब तस्करों ने बदला पैंतरा, बड़ी गाड़ियों के बजाय ऐसे कर रहे शराब की तस्करी, उत्पाद विभाग की टीम भी रह गयी हैरान
शराब तस्करी का अनोखा तरीका - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारी पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए कभी ट्रक, कभी तेल टैंकर, कभी एम्बुलेंस तो कभी छोटी गाड़ियों का उपयोग करते हैं ताकि उनकी शराब की खेप नहीं पकड़ी जाए। लेकिन शराब कारोबारी के तमाम मंसूबों को उत्पाद विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस ध्वस्त करने में तत्पर नजर आ रही हैं। बात अगर हाल की दिनों की करे तो पूर्व वर्ष में कभी तेल टैंकर तो कभी ट्रक से विदेशी शराब की खेप पकड़ी जा रही थी। लेकिन अब नए साल में शराब कारोबारी कारोबार करने को लेकर छोटी गाड़ियों का उपयोग करते दिख रहे हैं। 

इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर रोड से एक टोटो में छुपा के ले जाई जा रही विदेशी शराब की कई बोतल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है तो दूसरी कार्रवाई उत्पाद विभाग के द्वारा पारू थाना क्षेत्र के पारू चौक के समीप किया गया। जहां एक मेजिक गाड़ी के अंदर बने तहखाना में शराब की खेप छुपा के ले जाई जा रही थी। जिसको उत्पाद विभाग की की टीम ने पकड़ा। हालांकि कार्रवाई के दौरान मौके का फ़ायदा उठा कर तस्कर फरार हो गया तो वही तीसरी और सबसे बड़ी कारवाई अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में किया गया। जहाँ एक ऑटो पर भूसा की आड़ में छुपा के ले जाई जा रही 50 विदेशी शराब की कार्टून को बरामद किया गया। साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।  

वही मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्र से तीन छोटी गाड़ियों से शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी। 

मुजफ्फरपुर में मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks