Bihar news - तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में बिहारी मजदूरों की मौत पर नीतीश सरकार चिंतित, जांच के लिए जाएगी बिहार की टीम, घायलों को मुआवजे की घोषणा
Bihar news - तेलंगाना में दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में बिहारी मजदूरों की मौत का मामला सामने आने के बाद बिहार श्रम विभाग ने अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है। जो वहां बिहारी मजदूरों की स्थिति का जायजा लेगी।

Patna - तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 श्रमिकों के घायल होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है। बिहार सरकार द्वारा गठित एक जांच दल को जल्द ही तेलंगाना के लिए रवाना किया जाएगा। यह जांच दल उस केमिकल फैक्ट्री की जांच करेगा, जहां हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत हुई है।
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पहला मौका है जब किसी राज्य की फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में बिहारी श्रमिकों की मौत के बाद बिहार सरकार की जांच टीम मौके पर जाकर घटना की जांच करेगी। इस जांच टीम में विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि हम जांच में यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दुर्घटना में फैक्ट्री द्वारा कोई बड़ी लापरवाही तो नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर फैक्ट्री के स्तर पर कोई बड़ी लापरवाही पायी जाती है तो इस मामले में तेलंगाना सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी बात की जाएगी।
इस संवाददाता सम्मेलन में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद भी मौजूद थे। श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि इस तरह की दुर्घटना की बाद बिहार सरकार पहली बार अपनी टीम को घटना की जांच के लिए देश के किसी अन्य राज्य में भेज रही है।
मुआवजे की घोषणा
बता दें कि केमिकल विस्फोट में मरने वाले दोनों श्रमिकों के आश्रितों को बिहार सरकार ने चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायल 16 श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। विभागीय सचिव दीपक आनंद ने कहा कि दोनों मृतकों के पार्थिव शरीर को आज शाम पटना लाया जा रहा है। यहां से दोनों शवों को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था बिहार सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए सीएम को बधाई
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को मंत्रिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां युवाओं को रोजगार के लिए इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कार्य अनुभव के अभाव में बिहार के युवाओं को देश के अन्य राज्यों में नौकरी पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य के कुल एक लाख, 5 हजार युवाओं इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार ने 685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।