Married woman eloped in Bihar: हाई स्कूल में हुआ प्यार तो लड़के संग हुई फरार, समझाने पर लौटी तो हो गई शादी, अब तीन साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग हुई फुर्र !

इश्क में सामाजिक बन्धनों की तिलांजलि दे देना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है जहां पहले एक विवाहित महिला अपनी बेटी के साथ पुराने प्रेमी संग फरार हो गई.

Married woman eloped in Bihar
Married woman eloped in Bihar- फोटो : Social Media

Married woman eloped: जब इश्क का भूत सवार हो तब किसी से डरने की क्या बात हो. कुछ ऐसा ही मामला बिहार में हुआ जिसमें एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. एक बच्ची की माँ पर इश्क का भूत सवार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी वह हाई स्कूल में पढ़ते हुए ही इश्क के जाल में फंसी. बाद में वर्ष 2018 में फरार हो गई लेकिन घर वालों के समझाने पर वापस आ गई. 


बिहार के मोतिहारी में सामने आए इस मामले में शादी के बाद अब दूसरी बार महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई. महिला की एक तीन साल की बेटी भी है. महिला अपनी तीन साल की बच्ची और प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर अपने प्रेमी और खुद की सुरक्षा कि गुहार लगा रही है.


मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा का यह मामला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा निवासी युवक से महिला प्रेम करती थी. इन दोनों के बीच पहली मुलाकत गर्ल्स हाई स्कूल में साल 2015 में हुई थी. तब लड़की नवी कक्षा में पढ़ाई करती थी. लड़का भी स्कूल की तरफ घूमने जाया करता था, इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बाद में दिसंबर 2018 में दोनों घर से भाग गए. एक सप्ताह तक दोनों भागे रहे. इस बीच घरवालों के समझाने और शादी कराने के वादे के बाद लड़की ने लड़के का साथ छोड़ दिया. वह वापस बिहार आ गई. 


हालांकि घर आने के बाद लड़की के घर वालों ने आनन फानन में उसकी शादी दिल्ली के रहने वाले एक युवक से करा दी. शादी के बाद से लड़की अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. इस बीच लड़की ने एक बेटी को जन्म दिया. लड़की का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था.


बताया जाता है कि इस बीच लड़की फिर से अपने पुराने प्रेमी से बात करने लगी. वहीं 25 दिसंबर को पुराने प्रेमी के साथ लड़की अपनी बच्ची को लेकर फरार हो गई. मामले को लेकर केसरिया थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में लड़की के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कुछ भी बोलने से मना कर दिया


कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट 


Editor's Picks