MUZAFFARPUR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में कलयुगी बेटे ने कई गोलियां बरसाकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे

MUZAFFARPUR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में कलयुगी बेटे ने गोली मारकर अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए क्या है हत्या की वजह...

MUZAFFARPUR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में कलयुगी बेटे ने कई गोलियां बरसाकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे
पुत्र ने की पिता की गोली मारकर हत्या - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपने पिता से नाराज पुत्र ने ही कई गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी थी। अब मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी वसारत गांव का है। जहाँ 11 नवंबर को मुर्गा फार्म संचालक हरिहर भगत की अज्ञात अपराधियों द्वारा कई गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां एक तरफ साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार मामले की जांच में जुटे थे। वही दूसरी तरफ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की थी। मामले में मृतक हरिहर भगत के दूसरे पुत्र शैलेन्द्र कुमार के द्वारा साहेबगंज थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें एक अधिवक्ता को नामजद किया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के नामजद आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

इसके बावजूद पुलिस मामले को लेकर लगातार अनुसंधान में लगी हुई थी। इसी बीच तकनीकी एवं माननीय सूचना के आधार पर अब पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मृतक हरिहर भगत के सबसे छोटे पुत्र बालेन्द्र भगत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार मृतक हरिहर भगत के पुत्र बालेन्द्र भगत से जब पूछताछ की तो पूरे मामले का उद्वेदन हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी बालेन्द्र भगत ने बताया कि वह तीन भाई हैं जिसमें वह सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई बाहर रहता है। जबकी बीच वाले भाई कौशलेंद्र कुमार के साथ पिता जी रहते थे।

गिरफ्तार बालेन्द्र भगत ने बताया कि वह पैसा कमा कर अपने पिता को देता था। लेकिन जो भी चीज पिता के द्वारा खरीदा जाता था। चाहे वह जमीन हो या फिर अन्य कोई सामान। सब इसके पिता अपने पुतोह के नाम से खरीदते थे। इसी बात को लेकर मृतक हरिहर भगत का छोटा पुत्र बालेन्द्र भगत अपने पिता से नाराज चल रहा था। इतना ही नहीं, वह इसी बात को लेकर अपने पिता पर गोलियां बरसा दी और कई गोली मारने के बाद वह चाकू से भी अपने पिता पर वार किया था। जिसके कारण हरिहर भगत की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उस चाकू को भी बरामद कर लिया है। अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks