मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी, स्टेशन मास्टर से की हाथापाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के सीहो रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात और असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। वहीं ड्यूटी में तैनात स्टेशन मास्टर ने जब इसका विरोध तो उसके साथ भी असामाजिक तत्वों के द्वारा अभद्रता करने की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद रेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। इसके बाद प्रशासन के द्वारा इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के सीहो रेलवे स्टेशन की है जहाँ शनिवार की देर रात तक़रीबन दस बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के उपर लगातार पत्थर फेके जा रहे थे। तभी ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर द्वारा ने उन्हे ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद असामाजिक तत्व और उग्र हो गए और स्टेशन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं उस समय ड्यूटी में तैनात स्टेशन मास्टर के साथ भी असामाजिक तत्वों के द्वारा अभद्रता की गई। जिसके बाद पुरे मामले की सूचना सीहो रेलवे गुमटी पर तैनात आरपीएफ के जवान और सकरा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ और सकरा थाना की पुलिस जब मौके पर पहुंचीं तो असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना नारायणपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को दिया गया। इस मामले को लेकर नारायणपुर आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नारायणपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सिहो रेलवे स्टेशन में तैनात स्टेशन मास्टर के साथ अभद्रता करने की बात सामने आई है। जिसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट