Amit Shah Bihar Election Meeting: अमित शाह की रणनीतिक बैठक, कहा — 'चुनाव के बाद विधायक दल तय करेगा मुख्यमंत्री'
Amit Shah Bihar Election Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली, जिसमें चुनाव रणनीति और मुख्यमंत्री चयन को लेकर बड़ा बयान दिया।

Amit Shah Bihar Election Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है।गुरुवार को पार्टी के शीर्ष नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक की।बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और संगठन के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
चुनावी रणनीति पर मंथन, सीटों के समीकरण पर चर्चा
इस बैठक में बिहार के सभी प्रमुख जिलों की राजनीतिक स्थिति, प्रत्याशियों के चयन और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने नेताओं से कहा कि इस चुनाव को “विकास बनाम वादों की राजनीति” के रूप में पेश किया जाए।पार्टी का फोकस इस बार युवा मतदाता, महिला सशक्तिकरण, और रोजगार जैसे मुद्दों पर रहेगा।
अमित शाह ने कहा,''बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर पार्टी की मौजूदगी महसूस हो और हर कार्यकर्ता चुनाव को अपना व्यक्तिगत दायित्व समझे।''चुनाव प्रबंधन समिति ने संगठन के स्तर पर बूथ सशक्तिकरण, सोशल मीडिया कैंपेन और जनसंपर्क अभियान को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया।
अमित शाह का बड़ा बयान — “विधायक दल तय करेगा मुख्यमंत्री”
बैठक के दौरान अमित शाह ने बिहार में मुख्यमंत्री पद के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल मुख्यमंत्री का चयन करेगा।”
कल बिहार में होंगे दो कार्यक्रम तैराया और पटना
अमित शाह शुक्रवार (17 अक्तूबर 2025) को बिहार दौरे पर रहेंगे।उनका पहला कार्यक्रम तैराया (Tairaya) में एक भव्य जनसभा होगा, जहां वे चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। दूसरा कार्यक्रम पटना में आयोजित होगा, जहां वे चुनाव प्रबंधन समिति की विस्तृत बैठक में शामिल होंगे।