Muzaffarpur News -मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े को मिली तालिबानी सजा, लोगों ने नंगे कर की प्रेमी की पिटाई, चीखती रही प्रेमिका

Muzaffarpur News -प्रेमी जोड़े को पोल में बांध कर जबरदस्त पिटाई करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक तो वहीं प्रेमिका समस्तीपुर जिले के पूसा की रहने वाली है।

प्रेमी जोड़े को मिली तालिबानी सजा

Muzaffarpur -  कहा जाता है न की भूख न जाने बासी भात और प्रेम न जाने जाने जात कुजात । ठीक इसी तर्ज पर जब कोई व्यक्ति प्रेम में होता है वो किसी प्रकार के बंदिशों को नही मानता है। प्रेमी हर समय इसी बात को लेकर चिंतित रहता है कि वो क्या करे जिससे उसके प्रेयसी के मुख पर दंतुरित मुस्कान रहे। लेकिन कहा जाता है न कि जहां प्रेम है वहां बंदिश भी है। चाहे वो सामाजिक हो या मानसिक। इसी सामाजिक बंदिश का शिकार हो गया एक प्रेमी जोड़ा।

 प्रेमी जोड़े को पोल में बांध कर जबरदस्त पिटाई करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक तो वहीं प्रेमिका समस्तीपुर जिले के पूसा की रहने वाली है। ऐसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो का NEWS4NATION  पुष्टि नहीं करता है। 

लेकिन यह कहा जा सकता है कि प्यार के बीच दीवार बन गई समाज और बिना किसी परवाह की कानून को खुद के हाथों में ले रही है। वहीं वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रेमी युगल को पोल में बांध कर पिटाई की जा रही है। जिसमें प्रेमी को नंगा कर पीटा जा रहा है। वही पिटाई के कारण महिला चीख रही है लेकिन वहां खड़े लोग तमाशाबीन बने रहे।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks