MUZAFFARPUR NEWS : दुर्गा पूजा का मेला देखने निकले युवक का शव एक हफ्ते बाद हुआ बरामद, लोगों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई आशंका
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत के सुस्ता गांव निवासी बालेश्वर राय का पुत्र नितेश कुमार दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन महम्मदपुर में मेला देखने जाने की बात कह कर वह अपने घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया।
MUZAFFARPUR : अपने घर से दुर्गा पूजा में अष्टमी के दिन मेला देखने निकले एक युवक का एक हफ्ते के बाद बंद बोरे में शव बरामद हुआ। युवक का शव बरामद होते ही परिजनों के बीच मची चीख पुकार मच गया। आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत के सुस्ता गांव निवासी बालेश्वर राय का पुत्र नितेश कुमार दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन महम्मदपुर में मेला देखने जाने की बात कह कर वह अपने घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया।
जब मामले को लेकर परिजनों को आशंका हुई तो परिजनों के द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत सकरा थाना की पुलिस से की गई। जिसके बाद सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच आज सकरा थाना की पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के तितरा चौड़ से उस युवक का शव बंद बोरे से बरामद किया है।
शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। साथ ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या किए जाने की बात आ रही है।
मामले को लेकर एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र से बीते एक हफ्ते से गायब युवक का शव थाना क्षेत्र के तीतरा चौर से बरामद किया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंच डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट