मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के मनियारी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजूंगी चौक के समीप की है। जहाँ दुर्गा पूजा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मनियारी थाना की पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक से दो संदिग्ध युवक आते दिखे। जिसे रूकने का इशारा किया गया।

लेकिन बाइक सवार दोनो युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनो युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वही मामले कि जानकारी देते हुए मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में दुर्गा पूजा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इन दिनों वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना क्षेत्र के भुजुंगी चौक के समीप पुलिस टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक से दो संदिग्ध युवक आते दिखे जिसे रूकने का इशारा किया गया। लेकीन बाइक सवार दोनो युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार युवक को पकड़ा गया।

पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद बाइक सवार दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली निवासी चंदेश्वर साह के  पुत्र हिमाचल कुमार और मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली निवासी वकील साह के पूत्र प्रिंस कुमार के रुप में हुई है। दोनो से पुछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks