Bihar News: गोलियों की तड़ताड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, जमीनी विवाद में जमकर हुई फायरिंग, 3 को ठोका, मौत

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। एक ओर जहां सरकार के द्वारा जमीन सर्वे कराकर जमीनी विवाद को रोकने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जमीनी विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गोलीबारी
3 people shot- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में पुराने विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। देर शाम एक पड़ोसी ने अपने घर से चढ़कर पड़ोस के एक परिवार पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अजय कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके 13 वर्षीय बेटे अंकुश कुमार और पिता सुरेश साह की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में हुई, जहां गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आरोपियों की फरारी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राजा, राहुल, और जितेंद्र साहिबा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

पृष्ठभूमि और पारिवारिक बयान

मृतक अजय साह के भाई चंदन कुमार ने बताया कि विवाद की जड़ जमीन है। दो साल पहले जमीन को लेकर पड़ोसियों के साथ विवाद शुरू हुआ था। चार महीने पहले एक बार फिर तनाव बढ़ा और आरोपियों ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। शुक्रवार को उन्होंने धमकी को अंजाम देते हुए अजय, उनके बेटे और पिता पर हमला कर दिया।

डॉक्टर का बयान

घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि अजय साह की अस्पताल में मौत हो गई। उनके पिता और बेटे की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पहले से विवाद की जानकारी होने के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। स्थानीय प्रशासन अब मामले की जांच में जुटा है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks