Patna highcourt - डेढ़ महीने से लापता रिटायर्ड जज को तलाश करने के लिए बनाएं एसआईटी, हाईकोर्ट ने पटना पुलिस को दिया आदेश
Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट ने लापता रिटायर्ड जज के मामले को गंभीरता से लिया और पटना पुलिस को आदेश दिया है कि वह इसमें जांच के लिए एसआईटी का गठन करें।

Patna - पटना हाईकोर्ट ने विगत 15 मई,2025 से लापता 80 वर्षीय रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। जस्टिस संदीप कुमार ने यह आदेश अनिल कुमार की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है ,ताकि लापता जज की बरामदगी के लिए सही तरीके से अनुसंधान किया जा सके।
लापता जज की बरामदगी को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक आपराधिक रिट याचिका दायर की गई है। याचिका लापता रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज के पुत्र, जो पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट हैं, अनिल कुमार ने दायर किया है।
याचिका में इस मामलें को लेकर विगत 22 मई,2025 को दर्ज हवाई अड्डा थाना कांड संख्या की उचित अनुसंधान करने का आग्रह किया गया है। याचिका में अनुसंधान को लेकर एसआईटी गठन का अनुरोध भी किया गया था।
रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज पटना के कौटिल्य नगर स्थित अपने नजदीकी रिश्तेदार के घर से लापता हैं।इस मामलें में आगे की सुनवाई अब चार सप्ताह बाद की जाएगी।