Nawada Crime News - नवादा में भतीजे के जन्मदिन के लिए केक लाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Nawada Crime News - नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र टीएस कॉलेज के समीप हिसुआ से नवादा की ओर जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार से युवक की मौत हो गई ।
Nawada Crime News - नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र टीएस कॉलेज के समीप हिसुआ से नवादा की ओर जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को टक्कर मारने वाली गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वाहन चालक भाग चुका था।
भतीजे के जन्मदिन के लिए केक लाने जा रहा था युवक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस घटना में मृत युवक की पहचान हिसुआ के गढ़ पर मोहल्ले के निवासी विनोद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी परिजनों के मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने गाड़ियों की परिचालन को भी कुछ देर तक रोक दिया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को समझाने बुझाने के बाद युवक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अनुज अपने भतीजे के जन्मदिन के अवसर पर केक लाने के लिए नवादा जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट