Nilesh Mukhiya Murder: नीलेश मुखिया हत्याकांड में पप्पू-धप्पु राय का सरेंडर, 20 लाख की सुपारी देकर सिटी के शूटरों से करवाया था मर्डर...
Nilesh Mukhiya Murder: 31 जुलाई 2023 को निलेश मुखिया को उनके घर से ऑफिस जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हत्या की साजिश 20 लाख रुपये की सुपारी देकर रची गई थी।
Nilesh Mukhiya Murder: वार्ड नंबर 22वीं की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश मुखिया की हत्या के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी पप्पू राय और उसके भाई राजकुमार उर्फ धप्पू राय ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले डेढ़ साल से दोनों फरार चल रहे थे। जिसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
क्या था मामला
31 जुलाई 2023 को निलेश मुखिया को उनके घर से ऑफिस जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान 23 अगस्त 2023 को उनकी मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्या की साजिश रची गई थी और 20 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी। बता दें कि गेट नंबर 66 से अंदर निलेश मुखिया का घर है। वहीं पाटलिपुत्र में लोयला स्कूल के पास उनका ऑफिस था जहां वो जा रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।
कौन थे आरोपी और क्या था उनका मकसद?
पप्पू राय और धप्पू राय ये दोनों भाई निलेश मुखिया के पुराने दुश्मन थे। निलेश मुखिया से अजय राय का भी विवाद था। इसके बाद अजय राय ने पप्पू, धप्पू और गोरख से नजदीकी बना ली। इसके बाद दोनों गुटों ने मिलकर निलेश के हत्या की साजिश रची। अजय राय ने 5.50 लाख रुपये की सुपारी देकर इमरान उर्फ लल्लू को हत्या के लिए लगाया था।
क्या हुआ अब तक?
इस मामले में पुलिस ने पप्पू और धप्पू राय के घरों की कुर्की जब्ती कर ली थी। दोनों भाई अब कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिए हैं। पुलिस अब दोनों से पूछताछ करेगी और मामले की तह तक जाएगी। इस मामले में कई अन्य आरोपी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पूर्व में गोरख राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर बाहर है। फिलहाल इस मामले में एजाजुद्दीन, नसीरुद्दीन सहित अन्य फरार चल रहे हैं।