PATNA CRIME - गुम हुए वीडियो कैमरे का मुआवजा नहीं दे पाया, जिसके कारण युवक की हो गई हत्या, दो सप्ताह पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझी
PATNA CRIME - दो सप्ताह पहले कदमकुआं के युवक की हत्या के मामला का खुलासा हो गया है। हत्या की वजह वीडियो कैमरे के गुम हो जाने से जुड़ा है। मृतक से कैमरे का पैसा मांगा गया था, जिसे वह दे नहीं पा रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।
PATNA - पटना के कदमकुआं में बीते दो सप्ताह पूर्व युवक आशीष के लापता होने और फिर उसके गया थाना इलाके से शव मिलने की घटना को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार वीडियो कैमरे के विवाद में आशीष का रेत कर हत्या कर दी गई थी
बताया जा रहा है कि आशीष ,सन्नी शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग का कार्य करता था। विवाद कैमरा गायब होने से शुरू हुआ । सन्नी कैमरे के गायब होने के बाद आशीष कुमार पर लगातार दबाव बना रहा था। वहीं आशीष कुमार हत्या आरोपित सनी के गायब हुए कैमरे की कीमत नहीं दे पा रहा था। जिसको लेकर आशीष कुमार पटना से गया जाकर रहने लगा। इधर सनी को इस बात की भनक लग गई क्या आशीष गया में छिपा बैठा है इसके बाद सनी अपने एक दोस्त पवन के साथ गया पहुंचा जहां आशीष को धारदार हथियार से गला रेट उसकी हत्या कर फरार हो गया।
इधर बीते 21 अक्टूबर को गया थाना क्षेत्र इलाके से अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया शव की पहचान की शिनाख्त के लिए बिहार पुलिस का साइट पर फोटो जारी किया इसके बाद यह पूरा मामला खुला है।
दरअसल मामला पटना के कदमकुआं थाना में बीते 17 अक्टूबर को मृतक आशीष कुमार के परिजनों द्वारा लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था जिसकी जांच में कदमकुआं थाना की पुलिस गायब हुए आशीष की तलाश कर रही थी।
वहीं 21 अक्टूबर को गायब आशीष कुमार का शव बरामद होने की खबर गया के थाना से पटना पुलिस को सूचना मिली। शव की पहचान होते ही पुलिस हड़कत में आई और इस मामले में दो आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सन्नी बहाने से आरोपी पवन के जरिए गया आशीष को बुलाया और उसकी हत्या के बाद कपड़े में लगे खून को देख कपड़ा छिपा कर इंस्टाग्राम से दोस्ती हुए प्रिंस उर्फ करण से फोन पर एक्सीडेंट होने का बहाना कर लगभग 2 बजे देर रात पहुंचा और उससे उसके कपड़े लेकर चल गया ।इधर पुलिस ने कॉल डिटेल से इस ब्लाइंड हत्या के मामले का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपित सन्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट