PATNA CRIME - पटना के गोदाम से लाखों रुपए का कफ सीरप जब्त, नए साल में खपाने की थी तैयारी
PATNA - नए साल के आने से 24 घंटे पहले पटना पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सीरप जब्त की है। माना जा रहा है कि जब्त सीरप को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जब्त शराब की कीमत पांच लाख के करीब बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शराब जब्ती की यह कार्रवाई कुम्हरार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि वृंदावन कॉलोनी के एक गोदाम में भारी मात्रा में नशीला कफ सीरप मंगाई गई है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जहां से 35 कार्टन कप सीरप जब्त किया गया है। हालांकि किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है।
फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में पुलिस टीम में कुलवंत कुमार, शशि ठाकुर, साहेब गुप्ता, स्मृति रानी, ब्रज किशोर ठाकुर शामिल रहे।
REPORT - ANIL KUMAR