Bihar News: ATM से पैसा निकालने के दौरान अब साइबर ठग लोगों के बना रहे शिकार, पटना में आया ऐसा मामला जिसे जान हो जाएंगे हैरान, रहे सावधान...

Bihar News: साइबर ठगों के द्वारा ठगी के लिए अलग अलग तरीकों को अपनाया जा रहा है। साइबर ठग अब लोगों को एटीएस से पैसा निकालने के दौरान निशाना बना रहे हैं. ऐसे में पैसा निकालते समय सतर्क रहने की आवश्कता है।

साइबर ठग
cyber fraud in patna- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी पटना में साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पटना साइबर थाने में रोजाना साइबर ठगी के मामलों को लेकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक का है। जहां एक लाख की ठगी साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना बीते दिन का है। जब पीड़ित सतीश कुमार कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक के समीप केनरा बैंक के एटीम से रुपए निकालने पहुंचे थे।

अचानक एटीएम में फंसा रुपया

पीड़ित ने अपने एटीम कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट किया और सीक्रेट पिन तमाम प्रोसेस के बाद डाला बताया कि एटीएम से काफी देर तक रुपए नहीं निकलने और कार्ड भी मशीन में फंस गया जिसपर वो आश्चर्य में पड़ गए। तभी पीछे से एक अज्ञात युवक आया और उसे एटीम मशीन पर कूट के गत्ते पर लिखे मदद के लिए एटीएम इंजीनियर के नंबर 87,,,,,,16 पर फोन करने की सलाह दी। पीड़ित ने उस कूट के गत्ते पर लिखे नंबर पर संपर्क किया और काफी देर तक उससे उस नंबर पर बात हुई ।

केवल तीसरी आंख और सायरन से चलता है एटीएम सुरक्षा 

पीड़ित को जरा भी अंदाजा नहीं था कि फोन पर बात करने वाला साइबर अपराधी है और उसे अपने बातों में उलझा रहा है। पीड़ित ने बताया कि फोन पर सारी जानकारी हासिल करने के बाद शातिर साइबर अपराधी ने उसे मदद के लिए गार्ड को बुलाने को कहा है। उसके जाते ही साइबर अपराधियों के घटना स्थल पर मौजूद साथी ने उसके फंसे एटीएम और कैश को निकाला और फरार हो गया। इधर जब वो एटीएम के पास पहुंचा तो वहां कोई नहीं था।

1 लाख की निकासी

साथ ही उसका एटीएम कार्ड भी गायब मिला कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर 1लाख निकासी का मैसेज आया। जिसके बाद वो भागा भागा कदमकुआं थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल साइबर अपराधी की पहचान में जुटी है। गौरतलब हो कि साइबर थाना पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में बैंकों के एटीएम की लापरवाही भी देखी जा रही है। एटीएम पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी अलार्म रातों में कारगर साबित होते है। वहीं दिन के उजाले में जहां साइबर अपराधी बिना तैनात गार्ड वाले एटीएम पार्लर को अपना निशाना बना लोगों को चुना लगा रहे हैं। इस विषय पर बैंक अधिकारियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks