Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर पर की ताबड़ातोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। अपराधियों ने थाने के बगल में ही घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

goli mari
criminals opened fire- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नौबतपुर का है। जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने थाना से आधा किमी दूर घटना को अंजाम दिया है। 

दरअसल, नौबतपुर में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं। दीवारों पर गोली के निशान मिले हैं। गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए बिहटा सरमेरा रोड होते हुए फरार हो गए। 

ये घटना नौबतपुर थाने से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित शिव मन्दिर स्थित कारोबारी मैन प्रसाद की घर पर रविवार की रात में हुई। बताया जाता है कि कई दिनों से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी। रंगदारी नहीं देने परअपराधी बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसे पूरा परिवार दहशत में है। 

वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दुकानदार ने लिखित शिकायत दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

Editor's Picks