Patna News - दो दिवसीय ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 का हुआ समापन , खेल मंत्री ने कहा -बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है

Patna News - Patna News - 'बिहार इंटर स्कूल एवं इंटर कॉलेज ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024' का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़

ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 का हुआ समापन
ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 का हुआ समापन- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna - 'बिहार इंटर स्कूल एवं इंटर कॉलेज ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024' का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।  इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग और प्रयास कर रही है। 

बिहार में पहली बार 29 और 30 नवंबर को आयोजित 'बिहार इंटर स्कूल एवं इंटर कॉलेज ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024' का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार वितरित कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए स्काउट के नाम से मशहूर तन्मय सिंह, भारतीय ईस्पोर्ट्स में अग्रणी और सबसे प्रसिद्ध पेशेवर गेमर्स में से एक भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। 

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग और प्रयास कर रही है। हमारा लक्ष्य है गांव गांव तक खेल को पहुंचाना और गांव की प्रतिभा को तराश कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना। खेल के क्षेत्र में आज बिहार की उपस्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो गई है जो बिहार के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है। आने वाले समय में बिहार खेल के क्षेत्र में भी किसी राज्य से पीछे नहीं रहेगा। 

डॉ.एस सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यहां अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला एशियन ट्रॉफी चैम्पियनशिप का राजगीर में  सफल आयोजन किया गया जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। यहां खेल विश्विद्यालय, खेल अकादमी सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और हॉकी ग्राउंड का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया है। आने वाले समय में भी कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन बिहार में किया जा रहा है जो खेल के क्षेत्र में बिहार के निरंतर विकास का प्रतीक है। 

इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 75 हजार और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह व्यक्तिगत विजेता को 40 हजार दूसरे स्थान को 20 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया । बीजीएएआई ,इए एफसी 24,रियल क्रिकेट 24,और ई चेस खेलों में हुई प्रतियोगिता । 

गौरतलब है खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राज्य के 40 स्कूल के 110 खिलाड़ी तथा 31 कॉलेज के 100 खिलाड़ी  शामिल हुए। राज्य के लगभग 1200 से ज्यादा खिलाडियों ने कराया था।  ऑनलाइन प्रतियोगिता में चयन के बाद स्टेट फाइनल के लिए कुल 210 खिलाड़ी स्टेट फाइनल के लिए चुने गए। युवाओं के बीच ई स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने ई स्पोर्ट्स को बिहार की प्राथमिकता वाले खेलों की सूची में रखा है। इस प्रतियोगिता में सफल खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा ताकि वे ऑलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य और देश के लिए पदक जीत सकें। बिहार देश का पहला राज्य है जहां ई स्पोर्ट्स की आधिकारिक तौर राज्य स्तर की प्रतियोगिता करायी गई है। 

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

Editor's Picks