Bihar News: चेन स्नेचर ने प्रेमिका के लिए 8 लाख रुपए में पास की SSC परीक्षा, 6 महीने में 50 बार किया चेन स्नेचिंग, बड़ा खुलासा

Bihar News: राजधानी पटना में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 4 चेन स्नेचरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं...

चेन स्नेचर
4 chain snatcher arrested - फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News: पटना में सक्रिय चेन स्नेचिंग गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत कुमार पासवान, आनंद कुमार, कुंदन कुमार, और अमित कुमार शामिल हैं। गैंग का सरगना पिंकेश कुमार फिलहाल फरार है और गुजरात भाग चुका है। पिछले छह महीनों में इस गिरोह ने पटना के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक बार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है।

गिरोह का आतंक: इन इलाकों में मचाया हड़कंप

इस गिरोह ने कंकड़बाग, शास्त्रीनगर, बाईपास, गांधी मैदान, सचिवालय, गर्दनीबाग, और पत्रकार नगर जैसे इलाकों में घटनाओं को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सुजीत कुमार ने बताया कि वह एक महिला के साथ अफेयर में था और उसकी जरूरतें और डिमांड पूरी करने के लिए चेन स्नेचिंग करता था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसने SSC जीडी परीक्षा में स्कॉलर को बिठाकर मेरिट बनवाने के लिए 8 लाख रुपये खर्च किए थे।

वैशाली से पटना आकर करते थे वारदात

गिरोह के सदस्य रोज सुबह वैशाली से पटना आते और दिनभर चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर रात को वापस लौट जाते। आनंद को पुलिस ने मरीन ड्राइव पर पकड़ा है तो वहीं कुंदन गांधी सेतु पर भागने की कोशिश में गिरफ्तार हुआ। अमित कुमार को उसके वैशाली स्थित महनार गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया गिरोह

एसके पुरी थाना की पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सुजीत का चेहरा और बाइक की पहचान हुई। 16 जनवरी को पुलिस ने एक योजना बनाई और सुजीत के नियमित इलाकों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया। दोपहर लगभग 1:30 बजे, सुजीत यमुना अपार्टमेंट के पास किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचा। वहां तैनात सब-इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह और मुबारक अंसारी ने दौड़कर उसे दबोच लिया। भागने की कोशिश करने के बावजूद सुजीत को पकड़ लिया गया।

अपराध की वजह: अफेयर और आर्थिक तंगी

सुजीत ने खुलासा किया कि उसका पड़ोस की एक महिला से अफेयर था। महिला की आर्थिक तंगी और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने चोरी और चेन स्नेचिंग शुरू की। धीरे-धीरे वह प्रोफेशनल चोर बन गया। वो 6 महीने में 50 बार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने बताया कि वो चोरी के रुपए से घर भी बनवा रहा था। 

SSC में स्कॉलर बिठाकर बना मेरिट लिस्ट का हिस्सा

सुजीत ने बताया कि उसने 2013 में SSC जीडी परीक्षा में स्कॉलर को बिठाकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी, जिसमें 8 लाख रुपये खर्च हुए थे। वह 2023 और 2024 में बिहार पुलिस की परीक्षा भी दे चुका था। फिलहाल वह ग्रेजुएशन कर रहा था।

चेन स्नेचिंग में महारत हासिल

थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि सुजीत इतना माहिर था कि वह केवल दो उंगलियों से चेन झपट लेता था। वह अपनी बाइक पर ओरिजिनल नंबर प्लेट लगाकर निकलता और रास्ते में डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगा देता। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़कर पटना में चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाई है। फरार सरगना पिंकेश कुमार की तलाश जारी है।

Editor's Picks