Bihar News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपए की किताब जब्त

Bihar News: पटना पुलिस ने सोमवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम दास रोड में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी कर भारती भवन की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

patna news
books worth lakhs of rupees- फोटो : Reporter

Bihar News: पटना पुलिस ने सोमवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम दास रोड में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापा मार कर भारती भवन की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। और लाखों रुपए की किताबों को जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि इसकी शियाकत लगातार मिल रही थी। 

मिली जानकारी अनुसार भारती भवन के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि उनके नाम से नकली किताबें छापी जा रही हैं और बाजार में बेची जा रही हैं। अधिकारियों ने बीएम दास रोड स्थित बबलू पुस्तक भंडार से एक किताब खरीदी, जो हूबहू भारती भवन की असली किताब जैसी थी। इसके बाद भारती भवन के अधिकारी पीरबहोर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बबलू पुस्तक भंडार पर छापा मारा, जहां नकली किताबें बिकती पाई गईं। त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक बबलू और उसके कर्मचारी सनी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 10 लाख रुपये की नकली किताबें जब्त की हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क की जांच में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks