Bihar Police : थप्पड़बाज थानेदार पर गिरी गाज, पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, मोकामा के सम्यागढ़ में हुआ 'कांड'
पटना एसएसपी ने मोकामा टाल के सम्यागढ़ थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई थाने के एक दारोगा को थप्पड़ मारने के मामले में हुआ है.
Bihar Police : पटना एसएसपी ने एक थप्पड़बाज थानेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. मोकामा टाल के सम्यागढ़ थानाध्यक्ष के खिलाफ यह अनुशासनिक कार्यवाही हुई है. साथ ही स्म्यागढ़ में नए थानाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है.
सम्यागढ़ में सामने आए इस हैरान करने वाले मामले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक पर उनके ही थाने के एक दारोगा ने मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया. दारोगा छोटेलाल का कहना है कि नाइट ड्यूटी के लिए जब वह थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उन्हें पास में बुलाया. सभी कर्मियों के सामने शराब पीने का आरोप लगाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई. शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई तो गाल पर तमाचा जड़ दिया.
इसे घटना को लेकर मिली शिकायत के बाद पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने थप्पड़ मारने के आरोपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक को निलंबित कर दिया है. एसएसपी के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने का आदेश जारी हुआ.
नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति
वहीं सम्यागढ़ थानाध्यक्ष के रूप में अब मधुसुदन कुमार को पदस्थापित किया गया है. मधुसुदन कुमार अब तक अथमलगोला थाना में अपर थानाध्यक्ष के रूप में थे. वे अब सम्यागढ़ में थानाध्यक्ष का पद संभालेंगे. वहीं यातायात पटना के पद पदस्थापित ओंकार नाथ राय को अथमलगोला थाना में अपर थानाध्यक्ष के रूप में स्थानातंरण किया गया है.