Police Brutality: पैक्स चुनाव के दौरान घर में घुसकर पुलिस ने किया था तोड़ फोड़, सीसीटीवी फुटेज आया सामने,डीएसपी ने कहा- जांच जारी
29 नवंबर को कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान बूथ के अंदर घुसकर हंगामा किया जा रहा था. जिन्हे खदेड़ते हुए पुलिस पहुंची और जमकर तोड़फोड़ किया जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
Police Brutality: एक तरफ बिहार पुलिस के आला अधिकारी पुलिस को पीपुल्स फैंडली बनाने की बात करते हैं वहीं कई बार पुलिस के कारनामों को सुन कर लोगों का रुह तक कांप जाता है. एक सीसीटीवी फुटेज कैमूर जिले से सामने आया है. कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पैक्स चुनाव के दौरान एक घर में घुसकर पुलिस द्वारा तोड़ - फोड़ करने का सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान बूथ के अंदर घुसकर हंगामा किया जा रहा था. जिन्हे खदेड़ते हुए पुलिस पहुंची और जमकर तोड़फोड़ किया जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज मामले पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि कि वीडियो 30 नवंबर शनिवार का है. ससना पंचायत में पैक्स इलेक्शन के वोटिंग के दौरान असामाजिक तत्व द्वारा बूथ में जबरदस्ती घुसने का मामला सामने आया था, जिसमें सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सबको खदेड़ा गया . इसी क्रम में पुलिस लोगों के घरों में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. डीएसपी ने कहा कि जो भी पदाधिकारी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 100 अज्ञात पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।
रिपोर्ट- देव तिवारी