Bihar News : मुजफ्फरपुर में दहेज़ हत्या को लेकर आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा सरेंडर करो नहीं तो होगी कुर्की जब्ती

Bihar News : मुजफ्फरपुर में दहेज़ हत्या को लेकर आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा सरेंडर करो नहीं तो होगी कुर्की जब्ती
आरोपी के घर इश्तेहार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के आरोपी के घर पर आज बैंड बाजा के साथ पहुंची और आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। साथ ही चेतावनी दी की अगर अब आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।  

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव का है। जहाँ बीते वर्ष दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक विवाहिता के परिजन के आवेदन के आलोक में मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। जिसके बाद अब कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद आज मनियारी थाना की पुलिस थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में आज दलबल के साथ थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव स्थित आरोपी के घर पर आज बैंड बाजा के साथ पहुंची और फरार आरोपी के घर पर इस्तेहार चिस्पाया।

इस दौरान मनियारी थाना प्रभारी ने कहा कि आज कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया है। वहीँ कहा गया है की इसके बाद भी अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks