BIHAR SCHOOL NEWS - पटना के दो बड़े प्राइवेट स्कूलों के दो दर्जन वैन पुलिस ने किया जब्त, क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने का आरोप, डॉक्यूमेंट भी नहीं
BIHAR SCHOOL NEWS - पटना ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार एक साथ दो बड़े स्कूलों के 25 वैन जब्त किया है। बताया गया कि यह सभी अवैध रूप से चल रहे थे और इनमें क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा था। मामले में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
PATNA - पटना ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा और जाम की समस्याओं को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पटना के दो नामी स्कूलों के लगभग 25 चार पहिया वाहनों को जब्त किया है। बताया गया कि इन गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा था। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। पटना में पहली बार ऐसा हुआ है जब ट्रैफिक पुलिस ने क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने को लेकर स्कूल वैन को जब्त किया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से चल रहे स्कूल वैन के संचालकों के साथ प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के लोयला और संत जेवियर्स स्कूल पर ये करवाई हुई है। बताया गया कि इनके स्कूल वैन में सीटिंग क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर उन्हें पिक एंड ड्रॉप किया जा रहा था। जो कि यातायात नियमों के खिलाफ है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब शिक्षा विभाग ने छात्रों को ऑटो से ढोने पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
दरअसल पकड़े गए ज्यादातर वाहनों का इस्तेमाल अवैध तरीके से निजी स्कूलों में किया जा रहा है।यातायात नियमों के अनुसार सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से वाहनों के कलर पीले होने चाहिए। ड्राइवर और को चालक का ड्राइविंग लाइसेंस ,मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, वाहनों में कैमरे इत्यादि होना आवश्यक है।
पटना ट्रैफिक अपराजित लोहान ने बताया कि जब्त वाहनों के पास कोई कागजात नहीं मिले हैं। न ही जिन स्कूलों में यह चल रहा था, उन्होंने ही अपना कोई रिकॉर्ड आरटीओ में उपलब्ध कराया है। जबकि यह जानकारी देना अनिवार्य है। यातायात विभाग के अनुसार इस संबंध में स्कूल प्रशासन से बाबत जानकारी मांगी गई है। वहीं संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर सभी जब्त वाहनों सहित निजी स्कूलों पर कार्रवाई होगी ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट