Bihar Crime News : दिन में कबाड़ी के वेश में रेकी और रात को चोरी, पटना पुलिस ने यूपी के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद
Bihar Crime News : पटना पुलिस ने यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो दिन में कबाड़ी के वेश में रेकी और रात में चोरी करते थे. पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किया है...पढ़िए आगे
PATNA : दिन के उजाले में कबाड़ी के वेश में घूमने वाले एवं प्लास्टिक की बॉटल चुनने का दिखावा करते हुए घरों में रेकी कर रात के अंधेरे में घरों में घुसकर चोरी और डाका डालने वाले कई वारदादो को अंजाम दे चुके उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एक ऑटो से जा रहे थे। संदिग्ध रूप से दिखाई देने के बाद पुलिस द्वारा रोकने के बाद सघन जांच में एक देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस, एक कट्टर और देशी शराब के साथ दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जोकि पालीगंज अनुमंडल पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। क्योंकि दोनों शातिर अपराधियों की अंतर्राज्यीय गिरोह से संबन्ध है। पुलिस को उम्मीद है कि और भी बड़े उद्भेदन होने की आशंका है जिसको न्यायिक हिरासत लेते हुए कड़ी पूछताछ के बाद सामने आने की संभावनाएं हैं।
मिले जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के अंतर्गत अरवल जिले के सीमा पर NH - 139 मार्ग पर भेड़हरिया इंग्लिश गांव के पास पुलिस महानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उस दौरान एक ऑटो गुजर रही थी। जिसमें कुछ संदेहास्पद स्थिति में लोग बैठे दिखाई देते नजर आए। जिसको वहां वाहन चेकिंग के दौरान मौजूद रहे सुरक्षा कर्मियों ने रोक कर गहन जांच किया। जिसमें बैठे दो लोगों संदिग्ध लोगों के पास से एक थैला बरामद हुआ। जिसमें से एक देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस,एक कट्टर और 1.5 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। दोनों संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करते हुए कई मामले उजागर किए। दोनों की संबंध अंतराज्यीय गिरोह से सामने आए। दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहां जनपद के निगोही थाने क्षेत्र के ईसापुर गांव के मोती सिंह के पुत्र पप्पू सिंह और बलरामपुर गांव के तिलक राम के पुत्र बलदेव उर्फ वीरपाल के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिससे पुलिस को और भी कई बड़े मामले खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि दोनों के अंतराज्यीय गिरोह से संबंध है इसलिए पुलिस दोनों को रिमांड में लेकर कड़ी पूछताछ करेगी।
पालीगंज डीएसपी – 1 प्रीतम कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने की उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के कड़े दिशा निर्देश के बाद पूरे क्षेत्र में जगह जगह पर प्रति दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 23 दिसंबर की देर रात अरवल जिले के पास NH - 139 मार्ग पर भेड़हरिया इंग्लिश गांव के पास पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक संदीप अवस्था में ऑटो जाते हुए दिखाई दिया जिसमें कई लोग बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर वे लोग घबराए हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और ऑटो को रोककर पुलिस ने सघन जांच किया। उस दौरान ऑटो में दो लोग बैठे हुए थे। उनके पास से एक थैला बरामद हुआ ,जिसमें से एक देसी कट्टा ,चार जिंदा कारतूस एक कट्टर और डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद हुआ। दोनों संदिग्धों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। दोनों ने बताया कि हम लोग दिन के उजाले में कबड्डी के देश में गांव-गांव घूमते थे और प्लास्टिक के थैले बोतले को चुनने का काम का दिखावे के लिए करते हुए घरों में रेकी करते थे और रात के अंधेरे में मौका मिलते ही चोरी करते हुए और डाका डालते हुए सामानों को चुरा ले जाते थे। उस दौरान कई घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद दोनों का अंतराज्यीय गिरोह से संबंध होने की बात सामने आई ,दोनों गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाने क्षेत्र के ईसापुर गांव के पप्पू सिंह और बलरामपुर गांव के बलदेव उर्फ वीरपाल रहने वाले हैं। डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि दोनों शातिर अपराधियों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज कर फिर उन्हें न्यायिक रिमांड पर पुलिस लेकर कड़ी पूछताछ करेगी जिससे और भी कई बड़े खुलासे होने की आशंका है जोकि कड़ी पूछताछ के बाद सामने आने की पूरी संभावनाएं हैं।
यह पालीगंज अनुमंडल पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा सकती है। क्योंकि अभी ठंडी का मौसम धीरे धीरे बढ़ रही है। जिसके कारण चोरी डकैती एवं अन्य दूसरे अपराधी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो जाने की संभावनाएं रहती है, जिसका अपराधियों द्वारा फायदा उठाकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिस पर पुलिस को लगाम और अंकुश लगने की उम्मीद है।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट