चोरों की नफासत, पहले स्कूटी से करते थे रेकी, फिर गैंग के साथ बेड रजाई लेकर जाते थे चोरी की वारदात को अंजाम देने, गिरफ्त में आया पूरा गैंग

BIHAR CRIME - ठंड में चोरी करना भी आसाम काम नहीं है। यही कारण है कि अब चोर चोरी करने के लिए बेड और रजाई लेकर जा रहे हैं। ताकि उन्हें ठंड के कारण चोरी करने में परेशानी नहीं है। ऐसे ही एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चोरों की नफासत, पहले स्कूटी से करते थे रेकी, फिर गैंग के साथ बेड रजाई लेकर जाते थे चोरी की वारदात को अंजाम देने, गिरफ्त में आया पूरा गैंग

PATNA - पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का माल भी बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गृह भेदन की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए एक स्पेशल टीम सीडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित की गई और अनुसंधान के पश्चात में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसमे एक स्कूटी ज्यादातर मामलों में सीसीटीवी कैमरे में नजर आया जिससे शातिर गैग का सदस्य अपराधी गोलू पहले घटना स्थल की रेकी किया करता था उसके बाद प्लानिंग के तहत गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम दिया करता था ।

गिरफ्तार अपराधियों में गोली कुमार फतुहा निवासी ,मेंहदीगंज वर्तमान पता ,शिवम कुमार मेंहदीगंज वर्तमान पता,रोहित कुमार मालसलामी वर्तमान पता,और सोनार रवि कुमार सोनी मालसलामी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। 

आईपीएस स्वीटी सहरावत - फोटो - न्यूज4नेशन

 रोहित ही है मास्टरमाइंड

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि इस गृह भेदन का मास्टर माइंड रोहित है जो घटना को अंजाम देने के लिए स्कूटी से रेकी किया करता था जिसके उपरांत रोहित कुमार अपने गैंग के सदस्यों को बेड रजाई के साथ पहुंचता और देर रात अपने साथ लाए कटर के साथ फ्लैट और घरों में घास ताला काट अन्दर दाखिल होकर आराम से घर को पूरी तरह से खंगाल फरार हो जाते ।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। सोनार रवि कुमार चोरी के सामान को खरीदता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 62 हजार रुपये नकद, चोरी गए कपड़े, 2 किलो चांदी, सोने के आभूषण, 2 टीवी, लेपटॉप और कटर बरामद किया है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और कौन-कौन सी चोरियां की हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks