Bihar Crime News : जेडीयू नेता को धमकी, जान से मार देंगे नहीं तो ....इतना पहुंचा दो..एक कॉल और कांपने लगता है परिवार
Bihar Crime News : बिहार में नेताओं को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार अपराधियों ने जदयू नेता से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी हैं. अब जदयू नेता का परिवार दहशत हैं...पढ़िए आगे
PATNA : बिहार में आम आदमी की कौन कहे। नेताओं को भी जान से मारने और रंगदारी के लिए धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सांसद पप्पू यादव से शुरू हुआ सिलसिला अभी तक जारी है। उन्हें कुख्यात लारेंस विश्नोई के नाम धमकी दी जा रही थी। यहीं नहीं कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह और लेसी सिंह को धमकी दी गयी थी।
अब ताज़ा मामला भोजपुर जिले में सामने आया है। जहाँ जदयू नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। वहीँ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जदयू नेता ने टाउन थाना में लिखित रूप से शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालकर तकनीकी रूप से जांच कर रही है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष ने की वे आरा शहर में अपने परिवार के साथ गौसगंज मोहल्ले में रहते हैं। 19 जनवरी को वे अपने आवास पर ही थे। इसी बीच किसी ने फोन करके पांच लाख रुपए रंगदारी देने की मांग। साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। उन्होंने कहा की अनजान नंबर से फोन करनेवाले शख्स ने यह भी कहा की पुरे आरा शहर में उनका गैंग काम करता है। उधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।